रतलाम। मुखबरी की सूचना पर रतलाम स्टेशन रोड थाने ने अवेध रूप से परिवह किया जा रहे सोना को पकड़ा सोने की अनुमानित कीमत लगभग 7 करोड़ बताई जा रही हे मुंबई से रतलाम कोरियर के द्वारा लाए जा रहे लगभग 100 से अधिक पैकेट में लगभग 13 किलो सोना को पकड़ा पुलिस ने दो व्यक्ति को लिया हिरासत में पूछताछ जारी।
रतलाम के सराफा बाजार में मचा हड़कंप..जीएस्टी से जुड़े अधिकारी भी कर रहे मामले की जांच …स्टेशन रोड थाने ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच।
मयूर खंडेलवाल (प्रशिक्षु आईपीएस रतलाम)..रिपोर्ट बंटी शर्मा
Video Player
00:00
00:00
रिपोर्ट बंटी शर्मा