भारत विकास परिषद शाखा महाकाल ने किया गुरुवंदन-छात्र अभिनंदन
उज्जैन । भारत विकास परिषद् शाखा महाकाल द्वारा शासकीय कन्या ऊर्दू उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, नलिया बाखल में गुरुवंदन- छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शाखा समन्वयक दीपक राजवानी ने बताया कि भारत विकास परिषद् की लगभग 1300 शाखाओं द्वारा यह कार्यक्रम पूरे देश में किया जाता है। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने विद्यालय के बच्चों को इस कार्यक्रम की महत्ता एवं उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि आज के युग में गुरु के प्रति मान-सम्मान में अत्यधिक कमी होती जा रही हैं इसी को देखते हुए इस तरह के कार्यक्रम परिषद् द्वारा विभिन्न विद्यालयों में आयोजित किए जाते हैं ताकि बच्चों के मन-मस्तिष्क में गुरु के प्रति सम्मान का भाव पौषित हो साथ ही गुरु के महत्व को आत्मसात कर सकें। प्रतियोगिताओं में विजता सोनीया, अलीशा, अनस, अलीया खान एवं रोजमा को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कराके), शिक्षकगण संजय अष्ठाना, लता शिन्दे, प्रियंका सोलंकी, भारती गोमे, रेणुका मण्डोवरा एवं परिषद् की ओर से कोषाध्यक्ष गीता अग्रवाल, यशी सिंह, अतुल पंडित, कैलाश वेद, श्वेता गेहलोत, आनंद गेहलोत आदि सदस्य मौजूद थे।