बाबा विश्वनाथधाम विश्वनाथ गुरुकुलम माँ उजड़ खेड़ा पर हुआ मटकी फोड़
उज्जैन । बाबा विश्वनाथ धाम आश्रम के संस्थापक व्याकरणचार्य श्री रामानंद शास्त्री जी महाराज, वेदाचार्य पं. ऋषि एवं गुरुकुल के बटुकों के सानिध्य में स्व. डॉ. जगदीश भारतीय के प्रथम पुण्य स्मरण जन्मोत्सव पर गुरुवार 7 सितंबर को बटुकों को भोजन प्रसादी के साथ मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन बाबा विश्वनाथधाम विश्वनाथ गुरुकुलम माँ उजड़ खेड़ा उज्जैन पर किया गया।
इस महोत्सव कार्यक्रम में रुद्राभिषेक दोपहर 2 बजे से प्रारंभ कर शाम 6 बजे समापन के पश्चात मंत्रोचार के साथ दही हांडी मटकी का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। श्याम भारतीय पत्रकार, रेखा भारतीय की उपस्थिति में उनके प्रतीक भारतीय ने बताया कि डॉ. जगदीश भारतीय का स्वर्गवास उनके जन्मदिवस पर ही हो गया था। इसीलिए पुण्य स्मरण के साथ जन्मोत्सव मनाया गया। वेदाचार्य पंडित ऋषि तिवारी व बटुकों एवं भारतीय परिवार की ओर से स्वर्गीय डॉ. जगदीश भारतीय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।