समाज में विरोधाभास पैदा न करे, एकजुट करने में सहयोग करे- जांगिड़

उज्जैन । जन्माष्टमी की तैयारी पुरी करवाने के बाद आवश्यक कार्य से बाहर गए विश्वकर्मा जांगिड़ मारवाड़ी समाज मंदिर भाटगली के अध्यक्ष जवाहर लाल जांगिड़ को लेकर कुछ लोगों भ्रामक जानकारी फेलाकर कुछ लोगों ने आनन फानन में एक बैठक आयोजित कर उनके स्वास्थ खराब होने का भ्रामक प्रचार कर नई कार्यकारणी के गठन की तैयारी कर ली। जब इस बारे में अध्यक्ष जांगिड़ को पता चला तो उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मैं एकदम स्वस्थ हूं तथा जो मेरे खिलाफ गलत भ्रामक व झूठी जानकारी कुछ लोगों द्वारा फेलाई गई है वह सरासर गलत है। समाज में भ्रामक जानकारी फेलाने वालों को मैं आगाह करता हूं कि आगे से ऐसे झूठे प्रचार कर समाज में विरोधाभास पैदा ना करें। हो सके तो समाज को एकजुट करने में मदद करें। बिना वजह समाज में फुट पैदा न करे, एक बार सभी समाज बंधुओं को पुन: आश्वस्त करता हूं कि मंदिर संचालन कार्य सही तरीके से चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा। आप ऐसे झूठी अफवाह फैलाने वालों से सतर्क रहें।

Author: Dainik Awantika