पर्युषण को 8 दिन शेष, अब भी कीचड़ और नाली की गंदगी से फैल रही सड़कों पर
उज्जैन । दिगंबर जैन समाज के दस दिवसीय पर्युषण पर्व 19 सितंबर से प्रारंभ हो रहे हैं जिसमे श्रावक-श्राविकाएं त्याग, तपस्या और धर्म आराधना करते हैं। लेकिन नयापुरा में चौड़ीकरण कार्य चलते हुए तीन माह से भी अधिक समय हो गया है, लेकिन अब तक भी नाली निर्माण का काम नही हुआ है, जिससे घरों का गंदा पानी सड़कों पर बह कर गंदे बदबूदार कीचड़ की तरह फैला रहता है। कीचड़ की वजह से पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है और वाहनों के फिसलने की तो अनेक घटनाएं हो चुकी है। दिगंबर जैन मंदिर नयापुरा के ट्रस्टी देवेन्द्र पाटनी ने बताया कि 12 सितंबर से श्वेतांबर जैन समाज के पर्युषण पर्व प्रारंभ हो रहे हैं वहीं 19 सितंबर से दिगंबर जैन समाज के पर्युषण पर्व प्रारंभ होंगे। वहीं उज्जैन नगरी में चातुर्मास कर रहे मुनिश्री 108 सुप्रभसागरजी महाराज का मंगल प्रवेश भी शीघ्र ही नयापुरा दिगंबर जैन मंदिर में होने वाला है। ऐसे में पर्युषण पर्व तथा मंगल प्रवेश के दौरान श्रावक-श्राविकाओं को कीचड़ और गंदगी के बीच काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, वहीं समाजजनों की आस्था पर भी ठेस पहुंचेगी। शासन प्रशासन के जिम्मेदार लोगो को इस विषय से अवगत भी करा दिया गया है लेकिन त्योहार के शुरू होने में 8 दिन शेष रह गए है बावजूद इसके अब तब कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए है।