मल्हारगढ शिक्षा माफियाओं के इशारे पर वित्तमंत्री कर रहे है शिक्षकों के तबादले – सिसोदियाछात्रों ने भूख हड़ताल तथा रोड पर बैठकर किया विरोध
मल्हारगढ । मल्हारगढ विधानसभा क्षेत्र के रिंडा के शासकीय हाईस्कूल के सहायक प्राचार्य रविंद धनगर का तबादला करने के विरोध में छात्रों ने भूख हड़ताल की जिसकी सूचना पर कांग्रेस नेता परशुराम सिसोदिया भी मोके पर पहुचे व भूख हड़ताल का समर्थन किया । विधार्थियो ने मेन गेट पर ताला लगा दिया व भूख हड़ताल पर बैठ गए। सिसोदिया ने क्षेत्र के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पर आरोप लगाया कि जहा शिक्षक दिवस के पूरे देश मे शिक्षकों का सम्मान होता है ऐसे समय मे क्षेत्र के विधायक व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने क्षेत्र के कई सेवाभावी शिक्षको के तबादले कर दिए जो कि शिक्षकों का अपमान है चुनाव में जनता देवड़ा को इसका जवाब देगी।रिंडा के शिक्षक का तबादला भी निजी स्कूल के शिक्षा माफिया के इशारे पर किया गया जिसके कारण छात्रों का भविष्य बर्बाद न हो इसलिए पुन:शिक्षक का तबादला निरस्त किया जाए।मोके पर तहसीलदार राहुल डाबर,बीईओ ,थाना प्रभारी समरथ सिनम भी मोके पर पहुँचे विधार्थियो से चर्चा की ।सिसोदिया ने अधिकारियों से चर्चा की अधिकारियों ने कहा कि आपकी बात अधिकारियों तक पहुचा दी है आप भुख हड़ताल समाप्त करे जिसके बाद छात्रों ने भुख हड़ताल समाप्त करी ।विधार्थियो के साथ श्री सिसोदिया , ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विशाल आंजना, कांग्रेस नेता रंगलाल धनगर, विजेश मालेचा, गणेशराम परिहार, राजू राठौर,रिंडा के सरपँच श्यामदास बैरागी ने तबादला रुकवाने को लेकर डीईओ के नाम ज्ञापन सोपा । इधर परशुराम सिसोदिया ने डीईओ सुदीप दास से चर्चा की जिसके बाद डीईओ ने तबादला पोर्टल से निरस्त करने का आश्वासन दिया।