बड़वानी : 8 सितम्बर को साक्षरता शपथ एवं प्रमाण-पत्र वितरित हुआ
बड़वानी । वर्तमान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के प्रावधानों के अनुसार भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश को शत प्रतिशत साक्षर करने हेतु उल्लास – नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत 8 सितम्बर को प्राचार्य डॉ. वंदना भारती एवं आईक्यूएसी के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के स्टॉफ एवं छात्राओं द्वारा साक्षरता की शपथ ली गई एवं छात्राओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। जिसमें प्राचार्य डॉ.. वंदना भारती ने अपने अध्यक्षीय प्रेरक उद्बोधन में सबके लिए शिक्षाज्ज् विषय पर स्टॉफ एवं छात्राओं से आव्हान किया कि हम स्वयं शिक्षित हो और साथ ही अशिक्षित व्यक्तियों को शिक्षित कर उन्हें मुख्य धारा से जोड़े। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज वानखेडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर देश, हर समाज, हर गाँव, हर समुदाय को शिक्षित बनाना इस दिन को मानने का उद्देश्य है। जितने ज्यादा लोग शिक्षा ग्रहण करेगे उतना ही बेहतर भविष्य उस परिवेश का होगा। विद्यार्थी अक्षर साथी बनकर निरक्षर लोगो को साक्षर कर, साक्षरता कार्यक्रम के यज्ञ में नाम जोड़कर देश के विकास में अपना योगदान देवें। प्रो. अंकिता पागनिस ने छात्राओं को शपथ के लिए एकत्रित कर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री कृष्णु यादव ने किया।