पिपलियामंडी : यज्ञ पूर्णाहूति के साथ हुआ वेद प्रचार सप्ताह का समापन
पिपलियामंडी । ग्राम बरखेड़ा पंथ में आर्य समाज मंदिर एवं व्यायाम शाला दोनों श्रावण मास पर देनिक यज्ञ प्रात: 8 बजे से 9 बजे तक हुआ ग्राम के सभी धर्म प्रेमी महिला पुरुषों ने यज्ञ में सम्मिलित होकर वैदिक सत्संग का लाभ लिया इसके पश्चात पारिवारिक वेद प्रचार सप्ताह में यज्ञ जन्माष्टमी पर यज्ञ कन्हैयालाल जी बरोदिया सेवानिवृत शिक्षक के घर पर हुआ आर्य समाज के सभी सदस्य गण एवं पदाधिकारी ग्रामीण सम्मिलित हुवे दो माह आट दिन तक यज्ञ करने वाले यज्ञ ब्रह्मा श्री सुरेश पेंटर एवं सत्येंद्र जी आर्य का पिपलिया मंडी वाले का सम्मान किया गया उसके बाद कन्हैया लाल जी के पुत्र महेश दिनेश (पूर्व सरपंच) पुत्र वधूओ पौत्र वधु प्रपौत्र आदि ने पुष्प मालाओ से इनका सम्मान किया ।