मन्दसौर पोरवाल छात्रावास में भगवान कृष्ण के जन्म की खुशियां छाई
मन्दसौर । श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मंडल ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव जन्माष्टमी पर्व पोरवाल छात्रावास रामटेकरी पर बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया ।इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की आकर्षक झांकी सजाकर महिलाओं व बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण के बाल रुप लड्डू गोपाल को पलना झुलाया। नंद घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की उद्घोष के साथ सम्पूर्ण छात्रावास में भगवान श्री कृष्ण के जन्म की खुशियाँ छा गई ।अध्यक्ष कुसुम सेठिया ने कहा की सम्पुर्ण कलाओं से युक्त श्री कृष्ण ने अधर्म के नाश के लिए अवतार लिया और कर्म योग की व्याख्या गीता के माध्यम से संसार को दी । सचिव प्रमिला संघवी ने कहा कि प्रत्येक मॉ अपनी संतान में कान्हा का स्वरूप देखती है।
मिडिया प्रभारी प्रिया फरक्या ने बताया की इस अवसर पर महिलाओं व बच्चों के लिए कृष्ण-यशोदा बनो प्रतियोगिता व दही-हांडी फोड़ जैसी आकर्षक प्रतियोगिताए भी रखी गई थी ।जिसमें निर्णायक मंडल हेमलता गुप्ता व सीमा पोरवाल ने प्रथम कार्तिक-सुमित्रा सेठिया, द्वितीय अदिति-सिया गुप्ता, तृतीय प्रिशा, अथर्व-सुनीता उदिया को घोषित किया ।प्रोत्साहन पुरस्कार सुशीला घाटिया व ज्योति काला ने प्राप्त किया ।दही-हांडी फोड़ प्रतियोगिता में रेखा पोरवाल, प्रीति मंडवारिया व सारिका रत्नावत रहे । विजेताओं को मार्ग दर्शक मंडल गीता धनोतिया, पुष्पा मरच्या व गीता पोरवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया ।कार्यक्रम का संचालन सुधा फरक्या, गुणमाला धनोतिया व ममता रत्नावत ने किया व आभार कोषाध्यक्ष रेखा उदिया ने माना।