मन्दसौर : राज्य स्तरीय हॉकी व फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए 11 खिलाड़ी चयनित
मन्दसौर । सेंट थॉमस विद्यालय के सीनियर वर्ग के फुटबाल में 6 व जूनियर वर्ग हॉकी में 5 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है जो 9 से 13 सितंबर तक फुटबॉल अनूपपुर व हॉकी ग्वालियर में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में यह सभी खिलाड़ी उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे व अपने खेल के आधार पर मध्य प्रदेश टीम का हिस्सा बनेंगे। अवनी डगवार, ग्रेसी चौरडिया, महिमा पाटीदार अर्शीन खान, अनुराधा गुर्जर व बालक वर्ग में दिव्यांशु सिंह डोडिया का चयन उज्जैन संभाग के लिए हुआ है व हॉकी में बालक बालिका दोनों वर्ग में संभागीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर वैशाली सिंह चौहान, रिया दोसी, आरव कोपरगांवकर, सक्षम सकवाया, कृष्ण भट्ट का कचनवा वह सेंट थॉमस विद्यालय के सीनियर खेल प्रशिक्षक श्री कुलदीप सिंह चौहान को स्टेट आॅफिशियल के रूप में नियुक्त किया गया फुटबॉल खिलाड़ी प्रशिक्षक राकेश श्रीवास्तव के साथ अनूपपुर शहडोल जाएंगे वह हॉकी खिलाड़ी प्रशिक्षक रवि कोपरगांव करके साथ ग्वालियर के लिए रवाना होंगे ।