मन्दसौर : 2 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
मन्दसौर । जिले के नाहरगढ़ थाना पुलिस ने 2 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी अनुसार 7 सितम्बर को थाना नाहरगढ पर अवैध मादक पदार्थ अफीम के तस्करी करने के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर सगस बावजी का स्थान आम रोड मंदसौर ग्राम फतेहगढ से आरोपी अमरसिंह (25) पिता भेरुलाल डांगी निवासी ग्राम कोटडामाता थाना सीतामऊ को पकड़ा तथा उसके कब्जे वाली प्लास्टिक की थैली में अवैध मादक पदार्थ 2 अफीम मिली मौके पर एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक प्रावधानों का पालन कर आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम को जप्त कर आरोपी अमर सिंह डांगी को गिरफ्तार कर थाना नाहरगढ पर धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर अनुसंधान में लिया गया आरोपी अमरसिंह डांगी उक्त अफीम कहां से लाया था व किसको देने जा रहा था इस संबंध में अनुसंधान जारी है। जप्त अफीम की कीमत 4 लाख रुपये बताई है।