पिपलियामंडी : शाहिद भगतसिंह के जन्मदिवस उपलक्ष में होगा रक्तदान शिविर

पिपलियामंडी । प्रेरणा स्कूल पिपलियामंडी के तत्वावधान में ,, 28 सितंबर को क्रांतिकारी शाहिद भगतसिंह के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित स्वेच्छित रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं , इस हेतू अगर कोई भी युवा साथी अपना ब्लड डोनेट करना चाहता हैं तो कृपया अपना नि:शुल्क पंजीयन 15 सितम्बर तक करवाएं। रक्तदान करने वाले सभी मेंबर्स को नि:शुल्क पंजीयन के लिए अपना 1. आधारकार्ड की फोटोकॉपी और 1 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ पंजीयन फार्म पर स्वयं के हस्ताक्षर अनिर्वाय हैं और सभी रक्तदाताओं को प्रशस्तिपत्र और ट्रॉफी वितरित किए जाएंगे और समस्त व्यवस्था प्रेरणा स्कूल पिपलियामंडी की और से रहेगी ।

Author: Dainik Awantika