नीमच : वाहन की टक्कर से बाईक सवार घायल
नीमच । मनासा रोड़ पर सावन कुंड के समीप गुरुवार को देर शाम 7.30 बजे करीब किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार चालक निर्मल पिता रामप्रसाद दरक 35 निवासी मनासा गंभीर रूप से घायल हो गया। अज्ञात वाहन चालक टक्कर मार मौके से फरार हो गया। सड़क पर निकल रहे वाहन चालकों ने घायल अवस्था में उक्त व्यक्ति को पड़ा देखा तो तत्काल निजी साधन से उपचार के लिए मनासा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल नीमच रेफर किया। घटना में घायल व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट आई हैं। जिसका उपचार जारी है।