साले से हुए विवाद में पत्नी की पीट-पीटकर कर दी हत्या, आरोपी फरार

इंदौर ।  चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक प्लंबर ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। प्लंबर की साले से कहासुनी हुई थी। पत्नी ने इसका विरोध किया और दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया था। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
टीआइ मनीष मिश्रा के मुताबिक, घटना ई-सेक्टर की है। 31 वर्षीय अमरीन को पिता रशीद गंभीर अवस्था में लेकर अस्पताल गए थे। डाक्टर ने उसे देखा और मृत घोषित कर दिया। टीआइ के मुताबिक, अमरीन का पति साबिर प्लंबर का काम करता है। उसके साथ में साला (अमरीन का भाई) भी काम पर जाता था। साले ने काम के बदले एडवांस रुपये ले लिए थे। साबिर ने उससे काम करने का बोला तो दोनों में कहासुनी हो गई।
अमरीन ने साबिर को समझाया कि भाई से विवाद न करे। इस बात पर पति-पत्नी के बीच ही झगड़ा शुरू हो गया। साबिर ने अमरीन के सीने पर मुक्के मारे तो वह बेहोश हो गई। पिता रशीद उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले गए, लेकिन मौत हो गई।
सुबह भी की थी मारपीट : पिता रशीद के मुताबिक, साबिर (दामाद) काम पर नहीं जा रहा था। अमरीन उससे काम पर जाने का दबाव बना रही थी। वह पहले भी उसके साथ मारपीट कर चुका था। सुबह ही चोटी पकड़कर पीटा था। उस वक्त साबिर की मां, पिता, बुआ भी मौजूद थे। उस वक्त अमरीन के सीने में दर्द हो रहा था। साबिर ने दोबारा उसकी पिटाई की और वह बेहोश हो गई। उसे बीपी और शुगर की बीमारी थी।

Author: Dainik Awantika