सही कार्य पर फूल से सम्मान, गलती पर मिलेगी सजास्टांप वेंडर की पंजी और स्टॉक का होने लगा परीक्षण

इंदौर ।  स्टांप वेंडरों को लेकर सामने आने वाली शिकायतों के बाद वरिष्ठ जिला पंचायत में जिले के सभी स्टांप वेंडर की पंजी और स्टॉक का परीक्षण आरंभ कर दिया है। सही कार्य पर फूल और गलती पर सजा भी देंगे।
वरिष्ठ जिला पंजीयक दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि लगातार सामने आने वाली शिकायतों के बाद पिछले दिनों दो स्टांप वेंडर के लाइसेंस निलंबित किए गए थे। लाइसेंस जिस स्थान के लिए दिए गए हैं वह वहां के बजाय अन्य स्थान पर कार्य कर रहे है। इन सभी बातों को देखते हुए जिले के सभी स्टांप वेंडर को कार्यालय में बुलाकर उन्हें समझाइश देने के साथ ही उपलब्ध स्टाक और विक्रय पंजी का अवलोकन किया जा रहा है।
परीक्षण के लिए उप पंजीयको को निर्देश दिए गए हैं कि उनके पास उपलब्ध स्टांप और स्टॉक पंजी का परीक्षण करें। मिलान करने पर सही पाए जाने की स्थिति में उन्हें फूल देकर सम्मान किया जाए। जिनके पास अनियमितता पाई जाती है या कोरे स्टांप का विक्रय करने की बात सामने आने अथवा स्टाक पंजी के अनुसार स्टांप की उपलब्धता नहीं होने पर चेतावनी दी जाएगी। गंभीर अनियमितता सामने आने पर संबंधित स्टाफ वेंडर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।