गोगा जी के छड़ी निशान का भव्य चल समारोह
मनावर ।महा वाल्मीकि पंचायत द्वारा गोगा नवमी के अवसर पर जाहरवीर गोगा जी के छड़ी निशान का भव्य चल समारोह नगर के प्रमुख चौराहो से निकाला गया। चौधरी अनिल तोमर ,गोगा समिति अध्यक्ष राजेश तोमर ने नेतृत्व में उत्सव धूम धाम से मनाया गया। चल समारोह का जगह जगह स्वागत किया गया। एक छड़ी निशान पर गोगा जी तो दूसरे पर गणेश जी बिराज मान थे। दोनो छड़ी निशान शाही अंदाज में नगर भ्रमण पर निकले जो आकर्षण का केंद्र रहे । भेरवाण चोक से पारंभ चल समारोह मालवी चौपाटी, गांधी चौराह पर भव्य स्वागत किया गया। इस बार गोगा नवमी के त्योहार पर नगर पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार, ने कहा की हर कार्यक्रम त्योहार पर साफ सफाई की व्यवस्था सफाई कामगार करते हे उनका त्योहार होने के कारण भाजपा के कार्यक्रता के साथ नगर के प्रमुख चौराहों की साफ सफाई की जहा से गोगा जी का छड़ी निशान गुजरने वाला है। विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा,पूर्व मंत्री श्रीमती रंजना बघेल , नगर पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार, नगर मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे,पार्षद कैलाश राठौड़, लोकेश मुकाती ,राधेश्याम मुवेल, नारायण जोहरी ,पार्षद जिमी सवनेर, पार्षद लक्ष्मी जाट, नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओम सोलंकी, बजरंग दल से प्रदीप सोनी, विकास सोलंकी, आर एस एस से गोविंद सोनी ,हिंदू जागरण मंच यशपाल राणा,अमर सेन ,विक्की चौहान,दीप राज, व अन्य मंच सहित पूरे नगर वासियों ने चल समारोह पर फूलो की वर्षा कर स्वागत किया। थाना प्रभारी कमलेश सिंगार द्वारा गोगामेड़ी पर छड़ी निशान का टीम के साथ पूजा अर्चना कर आरती की गई। कार्यक्रम सफल और शांति पूर्ण मनाया जाय इसको लेकर कानून व्यवस्था को देखते हुवे छड़ी निशान के साथ पुलिस बल की व्यवस्था की गई। चौधरी अनिल तोमर द्वारा गोगा नवमी पर निकलने वाले चल समारोह में नगर वासियों ने जनप्रतिंधियो ने अन्य सस्थाओ ,पत्रकारों, कानून व्यवस्था के लिए पुलिस टीम का आभार धन्यवाद। इस अवसर पर समाज के भगत दिनेश तोमर, गोगा समिति अध्यक्ष राजेश तोमर,ओम प्रकाश घारू, आत्माराम घारू ,मुकेश घारू,कुंदन फतरोड़,अनिल रेवाल, किरण तोमर, महेश तोमर, अजय घारू, तरुण घारू,छोटू घारू ,अमन पथरोड, विक्की तोमर बंटी उटवाल, कालू तोमर, चंदन घारू, धर्मेंद्र खरे ,लोकेश घारू,हर्ष रेवाल,यश तोमर, दीपू नहार,चंदन आदीवाल, अनिल खरे, विजय तोमर, सुदेश घारू, दीपक घारू, कमलेश तोमर मनीष तोमर, सागर रेवाल, राहुल चौहान, निलेश तोमर आदि समाज के युवा एव महिलाएं बच्चे रहे उपस्थित।
रिपोर्ट कौशिक पंडित