महाकाल मंदिर परिसर में प्रतिबंध के बावजूद मोबाइल का धड़ल्ले से उपयोग

उज्जैन।  महाकाल मंदिर में तैनात क्रिस्टल सुरक्षा कंपनी से व्यवस्था नहीं संभल रही है। क्योंकि मंदिर में प्रतिदिन देखने में आ रहा है कि हर कोई श्रद्धालु परिसर में अंदर-बाहर सब जगह पर मोबाइल से फोटो, सेल्फी लेते दिखेगा। जबकि मंदिर प्रबंध समिति ने मोबाइल पर यहां प्रतिबंध लगा रखा है।  महाकाल सेना उज्जैन के प्रचारक किशन पाण्डेय ने कहा कि मंदिर प्रबंध समिति द्वारा बनाए गए नियमों का ही पालन कंपनी के सुरक्षा गार्ड नहीं करवा पा रहे हैं। ऐसे में प्रशासक से मांग है कि समिति ने कंपनी को जो दो साल का ठेका 20 करोड़ रुपए में दिया है उसे निरस्त कर नई व्यवस्था बनाए या महाकाल सेना कम पैसे में यह व्यवस्था संभालने को तैयार है। फोटो-सेल्फी से आम भक्तों व पंडे-पुजारियों को आवागमन में दिक्कत, भीड़ अलग हो रही कंपनी के सुरक्षा गार्ड श्रद्धालुओं को मंदिर की परंपरा, पवित्रता भंग करने से नहीं रोक पा रहे हैं। मोबाइल से सेल्फी, फोटो के दौरान आम भक्तों को परिसर में आने-जाने में परेशानी होती है। पंडे-पुजारियों को निकलने में दिक्कत आती है। वहीं अनावश्यक भीड़ होने से परिसर की दर्शन व्यवस्था भी इससे बिगड़ रही है। 
 –