इंदौर जीआरपी को मिला लापता हुआ बालक

उज्जैन । इंदौर-नागदा बायपास पर बनी तिरूपति र्ड्रीम्स कालोनी में रहने वाले समर्थ पिता रविन्द्र स्वामी 13 वर्ष शनिवार दोपहर अचानक घर से लापता हो गया। देर रात उसके इंदौर जीआरपी के पास होने की सूचना सामने आई। परिजन उसे लेने के लिये इंदौर रवाना हो गये है। बताया जा रहा है कि समर्थ बॉसन इंटरनेशलन स्कूल मालनवासा में कक्षा 7 वीं का छात्र है, उसे स्कूल प्रबंधन द्वारा 8 दिनों के लिये रेस्टीगेट कर दिया था। इस बात का पता चलने पर परिजनों ने उसे फटकार लगाई थी, वह गुस्सा होकर घर से चला गया था। जब वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, नहीं मिलने पर नीलगंगा पुलिस को सूचना दी गई। रात में खबर सामने अई कि वह सुरक्षित इंदौर जीआरपी की कस्टडी में है।

Author: Dainik Awantika