पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच से पहले ही घोषित कर दी प्लेइंग इलेवन
नई दिल्ली । पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच से पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। शनिवार, 9 सितंबर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की। 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। एशिया कप 2023 के सुपर-4 का मैच खेला जा रहा है। पहले मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दी। उस मैच में पाकिस्तान ने जो प्लेइंग इलेवन चुनी थी। वहीं, प्लेइंग इलेवन भारत के खिलाफ रखी है। इमाम, फखर, बाबर (कप्तान), रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार, शादाब, फहीम, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।