उच्च शिक्षा मंत्री के हाथों नैवेद्य लोक के निर्माण कार्य का भूमि पूजन सम्पन्नव्यवसायिक काम्पलेक्स का नामकरण नैवेद्य लोक किया गया 180 दिनों की समय सीमा निर्माण कार्य पूर्ण किया जावेगा

उज्जैन ।  उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा नानाखेड़ा क्षेत्र में निर्मित किये जाने वाले व्यवसायिक काम्पलेक्स के निर्माण कार्य का भूमि पूजन प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल की अध्यक्षता में आज अपरांह 1.00 बजे उच्च शिक्षा मंत्री के हाथों सम्पन्न हुआ।
उक्त जानकारी देते हुऐ प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप सोनी ने बताया कि नानाखेड़ा क्षेत्र में बनने वाले नवीन शापिंग काम्पलेक्स के निर्माण कार्य शुभारंभ शनिवार हो गया है। सम्पूर्ण परिसर का निर्माण/विकास कार्य 180 दिन में पूर्ण कर लिया जावेगा। प्राधिकरण द्वारा बनाये जाने वाले शॉपिंग कॉम्पलेक्स में 36 दुकानें बनाई जावेगी, प्रत्येक दुकान का क्षेत्रफल 12 वर्ग मीटर रहेगा। दुकानों में बच्चों एवं महिलाओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। महिलाओं के बैठने के लिये एवं बच्चों के खेलकूद गतिविधियों हेतु स्पेस रखा गया है। इसी प्रकार पूरे शापिंग कॉम्पलेक्स परिसर को नौ व्हीकल झोन के रूप में विकसित किया जा रहा है जिससे महिलाओं एवं बच्चों को स्वच्छंद वातारवरण मिलेगा।
निर्माण कार्य को 180 दिन की समय सीमा में किया जाना निश्चित किया गया है इसके लिये निर्माण स्थल पर ही एक बड़ी डिजीटल टाईमिंग क्लाक लगाई गई है जिसको आज मा. मंत्री ने रिमोट के माध्यम से प्रारंभ किया। उक्त डिजीटल टाईमिंग क्लाक में प्रतिदिन की टाईम लिमिट दर्शाई जावेगी तथा शेष दिनों अवधि भी बताई जावेगी जिसमें निर्माण कार्य पूर्ण करना है। प्राधिकरण का यह उददेश्य रहेगा कि 180 दिन की निर्धारित समय सीमा में ही निर्माण कार्य पूर्ण किया जावे इस हेतु निर्माण स्थल पर अभियंताओं को विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये है।
नैवेद्य लोक शापिंग काम्पलेक्स के संबंध में जानकारी देते हुए प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल ने बताया कि नानाखेड़ा क्षेत्र में विकास में यह काम्पलेक्स बहुत उपयोगी साबित होगा तथा नवीन शहर के निवासियों की व्यवसायिक गतिविधियों को पूरा करेगा, इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बनेंगे। आपने अपने उद्बोधन में यह भी बताया कि प्राधिकरण नानाखेड़ा क्षेत्र को नये शहर का व्यवसायिक पाइंट बनाये जाने की दिशा में लगातार प्रयास करता रहेगा।
भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री म.प्र. शासन भोपाल, विशिष्ट अतिथि अनिल फिरोजिया सांसद उज्जैन-आलोट, अतिथि पारसचन्द्र जैन विधायक उज्जैन उत्तर, मुकेश टटवाल महापौर उ.न.पा.नि उज्जैन ने अपने अपने उदबोधन में प्राधिकरण द्वारा बनाये जा रहे शापिंग काम्पलेक्स से क्षेत्र के लोगों को मिलने वाली सुविधा के बारे में बताया।
भूमि पूजन कार्यक्रम में अतिथि श्रीमती कलावती यादव सभापति न.पा.नि. उज्जैन, विभाष उपाध्याय अध्यक्ष जन अभियान परिषद, विवेक जोशी अध्यक्ष भाजपा, प्राधिकरण पूर्व अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती आदि मौजूद रहे तथा सभी ने प्राधिकरण के शापिंग काम्पलेक्स के निर्माण कार्य के भूमि पूजन के अवसर पर बधाई दी। प्राधिकरण के अधीक्षण यंत्री नीरज पाण्डे, कार्यपालन यंत्री राकेश गुप्ता, के.सी. पाटीदार, सहायक यंत्री महेशचन्द्र गुप्ता, उपयंत्री आर.के. त्रिपाठी, सतीश मुंगी, प्रवीण दुबे, सुनील नागर आदि मौजूद रहे।