सरपंचों के चिंतन शिविर में अधिकारियों को चेतावनी, अपनी कार्यशैली सुधारें
उज्जैन । राष्ट्रीय सरपंच संघ द्वारा सरपंचों का चिंतन शिविर आयोजित किया गया जिसमें जनकल्याण कार्यों को लेकर सरपंचों को रही समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई। शिविर के पश्चात जनपद सीईओ को ज्ञापन भी सौंपा गया।
जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा ने बताया कि जनकल्याण के कार्यों को करवाने में भी कुछ अडियल व रिश्वतखोर अधिकारियों की वजह से सरपंच साथियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में जनपद महिदपुर के अधिकारियों को आठ दिवस का समय दिया गया है, अपने कार्य शैली में सुधार करें, अन्यथा आठ दिवस के बाद जनपद महिदपुर पर राष्ट्रीय सरपंच संघ आंदोलन करेगा, तालाबंदी भी करेगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रमेश शर्मा, उज्जैन ग्रामीण जनपद उपाध्यक्ष मनोज सिंह, महिदपुर सरपंच संघ अध्यक्ष राम ठाकुर, झालदा अध्यक्ष टीकम सिंह, सरपंच संघ मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सहित अधिकारीगण, जनपद सीईओ, जनपद अध्यक्ष मौजूद रहे।