परमात्मा की भक्ति में ही सच्ची शक्ति, भव सागर के पार लगाती हैश्रीमद भगवद कथा के चतुर्थ दिवस भक्तिमय कथा में खूब थिरके श्रद्धालु

 उज्जैन  । प्रत्येक व्यक्ति को अपने कर्मो को नही छोड़ना चाहिए। ये कर्म ही है जो साथ जाते है और जीवन रहते काम आते है। कोई परिवार काम नहीं आता कोई दोस्त यार काम नही आता केवल आपका आपके परमात्मा के प्रति सच्चा भाव आदर उसकी सेवा ही आपको भव सागर के पार लगाती है ।  उक्त बात चतुर्थ दिवस पर भक्तिमय श्रीमद् भागवत कथा में मथुरा वृंदावन से पधारे रसिका नंदजी ने अपने मुखारबिंद से कही। मुख्य संयोजक जिला पंचायत सदस्य मुकेश परमार और उनकी मित्र मंडली के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 6 सितंबर से हो रहा है। तराना क्षेत्र के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के कई भक्त गण इस कथा को श्रवण करने के लिए लगातार चार दिनों से कलश गार्डन में आ रहे है और भक्ति मय कथा का लाभ ले रहे हैं। भगवद कथा के मुख्य सूत्रधार मुकेश परमार के द्वारा लगातार नगर के सभी वरिष्ठ गणमान्य नागरिक बंधुओ का सम्मान गुरुजी के द्वारा करवाया जा रहा है। शनिवार को तराना के सभी वरिष्ठ पत्रकार साथियों द्वारा गुरुजी का सम्मान शाल और दुपट्टे से किया गया। पश्चात गुरुजी के द्वारा सभी पत्रकार साथियों का स्वागत सत्कार शाल श्री फल से किया गया। पत्रकार साथियों की तरफ से सय्यद नियामत अली ने सभी का आभार प्रकट करते हुए नित्य नगर में इस प्रकार के सफल आयोजन होते रहे इसके लिए पूरी मुकेश परमार टीम को बधाई प्रेषित की।