छह दिवसीय ज्ञान यात्रा का समापन
उज्जैन । राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत तथा जिला प्रशासन, उज्जैन द्वारा दशहरा मैदान में आयोजित उज्जैन पुस्तक मेले के उपलक्ष में शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय की आतंरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा पुस्तकालय विभाग द्वारा ज्ञान यात्रा का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अर्पण भारद्वाज ने बताया कि 1 सितंबर शुक्रवार को दल संयोजक डॉ. प्रदीप लाखरे एवं अनीता सोनगरा के नेतृत्व में बी.एस.सी. प्रथम वर्ष के विद्यार्थी, 2 सितंबर शनिवार को दल संयोजक डॉ. आयुशी पालीवाल के नेतृत्व में बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी, 3 सितंबर रविवार को दल संयोजक डॉ. दिनेश वर्मा एवं डॉ. सुमांशु शर्मा के नेतृत्व में बी.एस.सी. तृतीय वर्ष के विद्यार्थी, 4 सितंबर सोमवार को दल संयोजक डॉ. स्वाती पराशर एवं महेंद्र सिंह के नेतृत्व में एम.एस.सी. प्रथम वर्ष के विद्यार्थी, बी.ए.बी.कॉम. के विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकगण ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुस्तक मेले का लाभ लिया।