मंडलेश्वर भाजपा प्रत्याशी राजकुमार मेव ने कहार समाज के लोगों की बैठक ली
मंडलेश्वर । कहार समाज की धर्मशाला में पूर्व विधायक व भाजपा अधिकृत प्रत्याशी राजकुमार मेव जी द्वारा कहार समाज के लोगो के साथ बैठक रखी गई जिसमे राजकुमार मेव जी द्वारा कहार समाज को धर्मशाला हेतु 5 लाख रू. की सहायता विधायक निधि से प्रदान की गई थी। इस बार राजकुमार मेव जी ने बताया है कि वे पुन: प्रत्याशी है तथा चुनाव में विजय होने पर कहार समाज धर्मशाला में 10 लाख रु. की सहायता देने की घोषणा की है । उन्होंने कहा कि यदि मुझे आपका आशीर्वाद मिला और मै फिर से विजयी होता हु तो मैं इस बार कहार समाज को 10 लाख रुपए कि राशि देने के लिए घोषणा करता हूँ ! इस अवसर पर कहार समाज अध्यक्ष सीताराम जी वर्मा , उपाध्यक्ष नानुराम वर्मा , भगवान् वर्मा , कैलाश वर्मा पार्षद श्रीमती मिसर बाई वर्मा , भाजपा मण्डल अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र पाटीदार, भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष लोकेश केवट , उपाध्यक्ष प्रतिनिधि हरि गाडगे , पार्षद प्रतिनिधि बर्ह्मद्त्त चोहान , पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज शर्मा , पूर्व पार्षद समीर जैन , डॉ बर्वे व समाज महिला पुरुष उपस्थित थे !