मंडेशवर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश ने दीप प्रज्जवलित कर किया

मंडेशवर ।  9 सितम्बर 2023 शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ जिला न्यायालय मण्डलेश्वर में प्रात: 10.30 बजे प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष सुनिल कुमार जैन द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
इस अवसर पर अपने प्रेरक उद्बोधन में प्रधान जिला न्यायाधीश ने कहा कि इस साल की तीसरी लोक अदालत में सभी के सम्मिलित प्रयासों से अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है। विशेष न्यायाधीश एवं नेशनल लोक अदालत प्रभारी शमरोज खान ने कहा कि न्यायालयों में मारपीट के छोटे छोटे मामले अधिक आते है, जिन पर अदालत का अधिक समय बर्बाद होता है इन मामलो को लोक अदालत के माध्यम से निराकरण किया जा सकता है। ऐसे मामलों पर अधिवक्ताओं को भी समझौते में अपनी भूमिका निभाना चाहिए। इस प्रकार के मामलों में जबसमझौते होगें तो दूसरे गंभीर प्रकृति के मामलों में अदालत को सुनवाई का अधिक समय मिलेगा जिससे पक्षकारों को शीघ्र न्याय मिलेगा। हमारा प्रयास हैं कि हम अधिक से अधिक राजीनामे करवाने में सफल रहे।
इस अवसर पर सचिव एवं जिला न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल ने पूरे जिले में आयोजित होने वाली लोक अदालत की खण्डपीठों की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार पूरे जिले में 22 खण्डपीठें बनाई गई है जिसमें अधिक से अधिक प्रकरणों पर समझौते होने की संभावना है।
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष द्वारा नेशनल लोक अदालत में प्रकरण निराकरण हेतु बनाये गये विभिन्न विभागों के काउण्टरों एवं न्यायालयों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।
उक्त शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय मैरी मार्गेट फ्रंसिस डेविड, जिला न्यायाधीश भगवानदास राठौर, हेमराज सनोड़िया, न्यायाधीश महेन्द्र सिंह, प्रशिक्ष न्यायाधीश यश्मी अग्रवाल.प्रशिक्षु न्यायाधीश यश्मी अग्रवाल, प्रियवंदा शुक्ला, साक्षी शुक्ला, प्रशासनिक अधिकारी मदन वडनेकर, अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ मण्डलेश्वर कार्तिक जोशी, अधिवक्ता संघ मण्डलेश्वर के सचिव, अजय कुमार वर्मा ठाकुर एवं अधिवक्ता कार्यकारिणी के सदस्य एवं अधिवक्तागण, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउंसिल रूपेश शर्मा, अस्सिटेंट काउंसिल निशा कौशल एवं विद्युत कम्पनी मण्डलेश्वर के कार्यपालन यंत्री राजेश माहौर, बैंक, नगर पालिका एवं अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, न्यायालयीन कर्मचारीगण, पैरालीगल वालेन्टियर्स/ खण्डपीठ सदस्यगण जोजू.एम.आर. दुर्गेश कुमार राजदीप, रानी अग्रवाल, सोमेन्द्रसिंह पटेल, सोनू शाह, लॉ स्टुडेन्ट क्रिस्टिीन एम जे एवं पक्षकारगण उपस्थित रहें।