पिपलियामंडी सरकारी स्कूल ग्राउंड में मटकी फोड़ कार्यक्रम संपन्न
पिपलियामंडी । श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर सरकारी स्कूल ग्राउंड पर पिपलिया क्रिकेट टीम एवं वीर भगत सिंह क्लब द्वारा नारियल मटकी फोड़ का आयोजन रखा गया था जिसमे प्रथम मटकी अनीश पाटीदार ने फोड़ी आयोजन में मुख्य अतिथि भरत सिंह जी सोनगरा श्रवण जी चौहन अरियंत जैन बलराम जी सौलंकी चिंटू शर्मा ललित जी कसेरा सुनील जी देवरिया उपस्थित रहे
आभार विनय नेकाडी बंटी सैनी शिव राठौर ने माना।