मन्दसौर : अमानक पनीर पाये जाने पर त्रिपति रेस्टोरेंट पर 1 लाख की शास्ति अधिरोपित
मन्दसौर । खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फर्म त्रिपति रेस्टोरेंट कालाखेत मन्दसौर का निरीक्षण कर एक हजार ग्राम पनीर का नमूना लिया था। जिसे सीलबंद कर खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया। राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल के जांच रिपोर्ट में पनीर का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2000 की धारा 3 (जेडएक्स) (2) (।।) एवं सहपठित धारा 51 के तहत अवमानक पायी गई । जिस पर न्याय निर्णायक अधिकारी ने फर्म मालिक राज कुमार सोनी पिता मथुरालाल सोनी निवासी कलेक्टर निवास के पास सुदामा नगर मन्दसौर पर एक लाख रू. शास्ति अधिरोपित की जाती है।