मन्दसौर : इन आँखों की मस्ती के मस्ताने हजारों है संगीत के सुरों के साथ प्रसिद्ध पार्श्व गायिका आशा भोंसले का जन्मदिन मनाया
मन्दसौर । दशपुर रंगमंच द्वारा प्रसिद्ध पार्श्व गायिका आशा भोंसले का 90वां जन्मदिन संगीत के सुरों के साथ मनाया।कार्यक्रम की शुरूआत राजकुमार अग्रवाल ने च्च्तुमसे मिलके ऐसा लगा अरमा हुए पूरेज्ज् प्रस्तुत किया। आबिद भाई ने गीत च्च्इस दिल में क्या रखा है, तेरा ही प्यार छुपा रखा हैज्ज् गाया। रानी राठौर ने आशाजी द्वारा गाये गीत च्च्इन आंखों की मस्ती के मस्ताने हजारों हैज्ज् को बखूबी प्रस्तुत किया। आरक्षक नरेन्द्र सागोरे ने च्च्दो लफ्जों की है दिल की कहानी सुनाकर वाहवाही बटेरी। नन्दकिशोर राठौर ने च्च्ये रेशमी जुल्फो का अंधेरा न घबराओं की प्रस्तुति दी तो वहीं हिमांशु वर्मा ने च्च्सारा प्यार तुम्हारा मैंने बांध लिया है आँचल मेंज्ज् सुनाया। स्वाति रिछावरा ने आशाजी के सदाबहार गीत च्च्जरा होले-होले चलो मोरे साजना, हम भी पीछे है तुम्हारेज्ज् को गाया। संगीत निशा में डॉ. आकांक्षा त्यागी ने च्च्जब भी अकेली होती हूॅ तुम चुपके से आ जाते होज्ज्, डॉ. निलेश त्यागी ने च्च्तुमसे मिलकर ऐसा लगाज्ज्, पूजा दुग्गड़ ने च्च्ये मेरा दिल प्यार का दिवानाज्ज् तथा सतीश सोनी ने च्च्आगे भी जाने न तू, पीछे भी जाने न तूज्ज् को गाकर आशाजी को श्रद्धांजलि दी। आशाजी के गीतों की प्रस्तुति के क्रम में भरत लखानी ने च्च्प्यार कभी कम नहीं करना, कोई सितम कर लेना, आशीष मराठा ने च्च्चुरा लिया जो तुमने नजर नहीं चुराना सनमज्ज् एवं सिमरन ने च्च्दम मारो दम मिट जाये हमज्ज् की सुंदर प्रस्तुति दी। साथ ही श्याम गुप्ता ने भी गीत गाया तो वहीं कवि धु्रव तारा ने जन्माष्टमी की कृष्ण राधा पर स्वरचित कविता पढ़ी। संचालन अभय मेहता ने किया तथा आभार ललिता मेहता ने माना।