साइकल रैली के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक कलेक्टर, एसपी सहित दिव्यांगजन व स्कूली बच्चे भी हुए शामिल
मन्दसौर । मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज एक विशाल मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सोलंकी सहित तीन पहिया वाहन से दिव्यांगजन, स्कूली बच्चे, खिलाड़ी आदि साइकल रैली में शामिल हुए। साइकल रैली में सभी साइकिल चलाने वालों ने अपनी अपनी साइकिलों पर मतदाता जागरूकता की थीम पर आधारित तख्तियां लगाई तथा इन तख्तियां के माध्यम से मतदाता को जागरूक किया। समापन अवसर पर सभी एक दूजे से जुड़कर मध्यप्रदेश का एक विशाल नक्शा बनाया। इस विशाल मतदाता जागरूकता साइकल रैली का समापन पीजी कॉलेज ग्राउंड परिसर में हुआ। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं, सहायिकाओं, साइकिल रैली में जुड़े प्रतिभागी ने एक दूसरे से जुड़कर मध्य प्रदेश का विशाल नक्शा बनाया तथा कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई। कलेक्टर ने सभी युवा मतदाताओं से अपील की है, कि ऐसे युवा मतदाता है। जिनके नाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं जुड़े हैं। वे अपना नाम 11 सितंबर तक जुड़वा सकते हैं। इसके लिए बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं।