नि:शुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर में 38 रोगी हुए लाभान्वित
मन्दसौर । दिगंबर जैन सोशल ग्रुप मंदसौर मेन द्वारा श्री नेमिनाथ अग्रवाल दिगंबर जैन मंदिर बड़ा चौक, जनकुपुरा पर श्री वीर सागर औषधालय के सहयोग से निशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर लगाया गया, जिसमें वरिष्ठ अनुभवी होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. पी सी जैन ने विभिन्न रोगों से ग्रसित ३८ रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श दिया व दवाइयां भी निशुल्क प्रदान की गई। प्रोजेक्ट चेयरमैन कमल विनायका ने बताया कि शिविर में नगर के दूर-दूर क्षेत्रों से रोगियों ने आकर शिविर का लाभ उठाया। आगामी 18 सितंबर रविवार को पुन: प्रात: 11 से 1 बजे तक डॉ पी सी जैन निशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे। संस्थापक अध्यक्ष भरत कुमार कोठारी ने कहा कि समय समय पर ग्रुप द्वारा कैंप लगाए जाते रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राजेश बड़जात्या, कोषाध्यक्ष पदमा बड़जात्या,संजय गोधा,नीलू पाटनी भी उपस्थित थे।