मन्दसौर : गंभीर घायल की उपचार के दौरान मृत्यु
मन्दसौर । जिले के सीतामऊ के नटनागर शोध संस्थान के सामने लदूना सीतामऊ आम रोड़ पर एक सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग की जांच पर मोटरसाइकिल के चालक मोहनलाल उर्फ मुन्ना पिता मोहनलाल निवासी सीतामऊ के खिलाफ भादवि की धारा 304 ए में प्रकरण दर्ज किया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना की रिपोर्ट फरियादिया मायाबाई पति बबलू कल्याणे निवासी सीतामऊ ने की। आरोपी ने मोटर साइकिल को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर फरियादिया के पति बबलू कल्याणे जो पैदल जा रहे थे उन्हें टक्कर मार दी। घायल बबलू की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को मर्ग की जांच पर अपराध कायम किया।