मन्दसौर : 2 लाख 71 हजार बहनों के खातों मे आएंगे 1-1 हजार रु.
मन्दसौर । मुख्यमंत्री मंदसौर जिले की 2 लाख 71 हजार 649 लाडली बहनों के खातों में 10 सितंबर को दोपहर 2 बजे ग्वालियर जिले से 27 करोड़ 16 लाख 49 हजार रुपए की राशि का वितरण करेंगे। यह राशि सभी बहनों के खातों में डीबीटी के माध्यम से आएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हर माह की 10 तारीख का दिन लाडली बहन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। 10 तारीख के दिन हर गांव एवं शहर में कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके लिए लाडली बहना सेना घर-घर जाकर लाडली बहन को निमंत्रण भी प्रदान कर रही हैं। मंदसौर जिले में 10 सितंबर को हर गांव एवं शहर तथा वार्डों में कार्यक्रम आयोजित होंगे। जहां पर बड़ी संख्या में लाडली बहन पहुंचेगी।