रतलाम : चाकू से जानलेवा हमला करने वाला बदमाश गिरफ़्तार
रतलाम । औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत जन्माष्टमी के दिन मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान हुए विवाद में पांच लोगों पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के एक और साथी की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार 8 सितंबर की रात 2.30 बजे राम मंदिर चौराहे पर मटकी फोड कार्यक्रम के दौरान डांस करते समय धक्का लगने पर झगडा होने से मटकी फोड कार्यक्रम उपरांत आरोपी भय्यु उर्फ हर्ष गेहलोत व उसके साथी सेंटी द्वारा चाकू से जानलेवा हमला कर हर्ष तिवारी, रितेश विश्वकर्मा, अंश तिवारी, करण राठौर व अर्जुन राठौर को घायल कर दिया था। घायल सभी व्यक्ति उपचाररत है।घटना पर तत्काल संज्ञान लेते रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।