टोंकखुर्द : विधायक सज्जन वर्मा ने किया टीन शेड का भूमि पूजन
टोंकखुर्द । शनिवार को विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने टोंक खुर्द में विधायक निधि से बनने वाले टीन शेड का भूमि पूजन किया।गौरतलब है की टोंक खुर्द में जनपद के पास स्थित मांगलिक भवन के सामने बारिश में कार्यक्रम आयोजित करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था।नगर परिषद उपाध्यक्ष आरिफ पटेल ने जब इस समस्या के बारे में विधायक वर्मा को बताया और मांगलिक भवन के सामने टीन शेड के निर्माण की मांग की तो विधायक वर्मा ने आरिफ पटेल की मांग पर टीन शेड के लिए विधायक निधि से तत्काल पांच लाख रु देने की घोषण की।अब भूमि पूजन के बाद तत्काल टीन शेड बनाने के काम प्रारंभ हो जाएगा।इस मौके पर विधायक वर्मा ने कहा कि टोंक खुर्द्व में कोई भी कार्यक्रम करने के लिए जगह नही थी।18 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है और भाजपा ने इस मामले में कोई ध्यान नहीं दिया। मैने विधायक निधि से टीन शेड बना दिया है और तीन महीने बाद कांग्रेस की सरकार बनने वाली है सरकार बनने के बाद यहां पर भवन का निर्माण किया जाएगा ,जिसमें सभी जाति और धर्म के लोग अपने कार्यक्रम कर सकेंगे।इस अवसर पर पोपसिंह जिरवाय,गोपाल कृष्ण व्यास,राजेश धाकड़,दिनेश यादव,श्याम भंडारी,मुकेश जोशी,अशोक शर्मा,मांगीलाल रेकवाल,सोहरफ पटेल,विक्रम गालोदिया,चंदर कन्हैरिया,बद्रीलाल रेकवाल, वासुदेव सोलंकी,जगदीश पटेल,दामोदर पहलवान,हकीम मंसूरी आदि उपस्थित थे।