मक्सी : लायंस क्लब मक्सी ने शिक्षक दिवस मनाया

मक्सी ।  लायंस क्लब मक्सी ने शिक्षक दिवस पर शासकीय कन्या हाई स्कूल एवं शासकीय तिलक हायर सेकेण्डरी स्कूल में जाकर के करीब 50 शिक्षको को तिलक लगाकर, पेन, माला, श्रीफल और परसनलाइजड फोटो और नाम के साथ सर्टिफिकेट आॅफ अप्रेसिएशन से सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य ढऊॠ लायन रमेश काबरा ने सभी शिक्षकों और बच्चों को शिक्षक दिवस पर लायंस क्लब मक्सी की शिक्षकों को सम्मान करने की परंपरा से अवगत कराया और सभी शिक्षकों को प्रणाम किया और बधाई दी। सचिव मयंक काबरा ने भी इस अवसर पर सभी शिक्षकों को उनके सम्मान में एक कविता सुनाई और शुभकामनाएं दी। लायंस क्लब मक्सी के अध्यक्ष लायन राघवेंद्र सिंग सेंगर, सचिव मयंक काबराÞ ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Author: Dainik Awantika