तराना : 11 सितंबर को तराना विधानसभा में आएगी जन आशीर्वाद यात्रा
तराना । प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जन्म आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है यह यात्रा सोमवार को विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी। यात्रा भैरूपुरा चौपाटी 10 बजे आएगी।कायथा में रथ_सभा का आयोजन होगा। यात्रा लक्ष्मीपुरा,मल्हारगढ़, सुमराखेड़ा, बघेरा मोड़, तराना,नयापुरा,जवाहर चौक, सरदार पटेल चौराहा तराना रथ सभा का आयोजन होगा।यात्रा छड़ावद, इटावा होते हुए माकड़ौन पहुचेगी।