देवास : प्रतियोगिता के लिए दल राजस्थान रवाना
देवास । राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता खेल कराते लीग भाग 2 का आयोजन राजस्थान के जयपुर के स्वाई मानसिंह स्टेडियम में 8 से 23 सितंबर तक किया जा रहा है। खेल कराते लीग राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता भाग 2 के लिए जिले का कराते दल स्पेशल बस से राजस्थान रवाना हुआ। जिसमे जिले का 18 सदस्यी दल हर्ष चौहान के नेतृत्व में एमपी का प्रतिनिधित्व करेंगा। टीम कोच कृष्ण यादव रहेंगे।