32 करोड़ की लागत की पाईप लाईन का भूमि पूजन हुआ

उज्जैन । रविवार को ‘अमृत योजना 2.0’ के तहत राशि रुपए 32 करोड़ 64 लाख की लागत से डाली जाने वाली पाईप लाईन का भूमि पूजन शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य, महापौर  मुकेश टटवाल की अध्यक्षता, निगम सभापति  कलावती यादव के विशिष्ठ आतिथ्य में संपन्न हुआ।
महापौर  टटवाल ने इस अवसर पर व्यक्त किया कि जिस पाईप लाईन का भूमि पूजन किया गया है उसके अंतर्गत वार्ड क्रमांक 40, 41, 48 सहित आस पास के अन्य क्षेत्रों में पीने के पानी की समस्या का समाधान होगा। महापौर ने कहा है कि जन सुविधाओं की उपलब्धता के लिए हमारे प्रयास निरंतर जारी रहेंगे। इसके साथ ही 12 करोड़ की लागत से एक और पाईप लाईन त्रिवेणी नागफनी से गऊघाट जल यंत्रालय तक 750 एमएम व्यास डीआई की रॉ वाटर पम्पिंग मेन पाईप लाईन डाली जाकर पेयजल पूर्ति की जावेगी। जिससे ग्रीष्म ऋतु में जल संकट उत्पन्न नही होगा। शेष कार्यो में 228 किमी की डिस्ट्रीब्यूशन लाईन विभिन्न वार्डों में डालने का कार्य किया जायेगा।
इस दौरान जल कार्य समिति के प्रभारी  प्रकाश शर्मा, एमआईसी सदस्य  जितेंद्र कुवाल, झोन अध्यक्ष  संग्राम सिंह भाटिया, पूर्व विधायक  राजेंद्र भारती, क्षेत्रीय पार्षद  अंशु गोपाल अग्रवाल, पूर्व पार्षद  जगदीश पांचाल,  नारायण सिंह भाटिया,  गोपाल अग्रवाल,  विजय चौधरी पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री  एन.के. भास्कर, सहायक यंत्री  मनोज खरात, उपयंत्री  ओपी सिसोदिया उपस्थित रहे।