शुजालपुर : सनातन गौ सेवा समिति ने प्रदर्शन कर उठाई मांग गौवंश की सुरक्षा को लेकर उचित व्यवस्था की जाए
शुजालपुर । सनातन गौ सेवा समिति शुजालपुर ने सिटी क्षेत्र में प्रदर्शन करते हुए गौवंश की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाने की मांग की और इस संबंध में ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में दिया। पं. सागर शास्त्री के नेतृत्व में बड़ी संख्या में गौभक्त पैदल मार्च करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय पहुंचे। ज्ञापन में कहा गया कि गौ सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने व्यवस्थाएं तो की है लेकिन इन व्यवस्थाओं का संचालन सही रूप में नहीं होने के कारण गौवंश हजारों की संख्या में सड़कों पर घुमते हुए मिल रहे हैं, आए दिन जन मानस तथा गौवंश हादसों का शिकार हो रहे हैं। शहरी क्षेत्र में कई गौवंश घायल तथा मृत अवस्था में देखे गए है, जिनके उपचार की व्यवस्था नहीं है तथा कुछ असामाजिक तत्व गौवंश को अपने भोजन का हिस्सा बना रहे हैं। जिसके कारण समुदाय के बीच तनाव की स्थिति निर्मित होती है। ज्ञापन में मांग की कि गौवंश की सुरक्षात्मक दृष्टि से उचित व्यवस्था की जाए। साथ ही कहा कि इस समस्या का पर ध्यान नहीं दिया तो हिन्दू संगठन उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा।