भाटपचलाना : बैंक आॅफ इंडिया का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
भाटपचलाना । बैंक आॅफ इंडिया भाटापचलाना में बैंक आॅफ इंडिया का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया। बैंक के ग्राहकों के लिए विभिन्न योजनाओं में बैंक द्वारा 130 करोड़ का ऋण वितरण किया गया। ब्रांच मैनेजर विनय शाक्य, झोनल आॅफिस से आए बलराम बैरागी, निलेश महेश्वरी, सुरेंद्र जमरा, मैडम ट्विंकल खत्री, फारूक कासम, प्रीतम गहलोत, पंकज बारोट, अशोक झाला, युवराज सिंह राठौर, अमृतलाल चौहान, लालदास बैरागी, जगपाल सिंह राठौर, शैलेंद्र योगी, सूर्यपाल सिंह, राठौर आदि ने बैंक आफ इंडिया की विभिन्न योजना की जानकारी उपस्थित उपभोक्ताओं को दी।