सुसनेर । भाजपा की जिला मंत्री अर्चना जोशी ने हरिनगर कालोनी में पत्रकार वार्ता आयोजित कर जानकारी दी कि बीते महीने सोशल मीडिया के फेसबुक पर फर्जी आईडी से उनके फोटो के साथ छेड़छाड़ कर शेयर किया गया था। जिससे उनकी छवि को धूमिल करने का आरोप लगाते हुए उक्त फर्जी आईडी संचालित करने वाले के विरूद्ध कारवाई की मांग को लेकर 24 अगस्त को स्थानीय पुलिस थाने पर व एसपी कार्यालय में आवेदन दिया था किंतु उसके बाद भी कारवाई नहीं हुई। जिला मंत्री शर्मा ने कलेक्टर व एसपी से चर्चा कर 2 दिवस में संबंधित फर्जी आईडी को चलाने वाले का नाम बताए जाने की माँग की ऐसा नहीं करने पर 11 सितम्बर को भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा के सामने अनशन पर बैठने की बात कही।