रुनिजा : खेड़ावदा में मटकी फोड़ व कौन बनेगी राधिका प्रतियोगिता आयोजित
रुनिजा । कृष्ण जन्मोत्सव के पावन पर्व जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीराम जानकी मंदिर खेड़ावदा के तत्वावधन में श्री विष्णुकला मंडल द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर कौन बनेगी राधिका और मटकी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी जन उपस्थित रहे। मण्डल द्वारा 15 फीट से अधिक ऊँचाई पर दही की मटकी बांधी गई जिसे विष्णु कला मंडल के कार्यकर्ताओं ने अपना हुनर दिखा कर बहुत ही सहजता से एक ही बार में फोड़ दी। कौन बनेगी राधिका प्रतियोगिता में तमन्ना दुबे प्रथम स्थान पर रहकर राधिका का खिताब जीता। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बगदीराम गलगमा विष्णु कला मंडल ने की। कार्यक्रम का संचालन नंदकिशोर सगित्रा ने किया। विजेता दल को सम्मानकर पुरस्कृत किया गया। यह जानकारी महीपाल सिंह सिसोदिया ने दी।