महाकाल नगरी में आज वीआईपी का जमावड़ा

उज्जैन।   सोमवार को भगवान महाकाल के मंदिर में वीआईपी का जमावड़ा रहने वाला है। अंतिम शाही सवारी भी निकलेगी। भगवान महाकाल के दर्शन करने व सवारी का पूजन करने के लिए चार वीआईपी भी नगर में होंगे। प्रशासन के पास वीआईपी के आगमन का कार्यक्रम पहुंच चुका है। सीएम शिवराज सिंह चौहान सुबह महाकाल मंदिर दर्शन करने  आज उज्जैन पहुचें यहाँ उज्जैन संभाग आयुक्त डॉ संजय गोयल और उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हेलीपैड पर स्वागत किया इसके बाद सीएम शिवराज महाकाल मंदिर पहुचे जहा पर सपत्निक मुख्यमंत्री ने महाकाल के दर्शन किये ।

इसके आलावा  साथ ही कर्नाटक के पूर्व सीएम भी उज्जैन पहुचे और बाबा महाकाल के दर्शन किये वहीं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया भगवान महाकाल की सवारी का आज पूजन करेंगे। वाही गोवा के सीएम प्रमोद सावंत भी अल सुबह भस्म आरती में शामिल हो चुके है।

Author: Dainik Awantika