खंडवा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी व बुरहानपुर विधायक के खिलाफ एफआईआर
ब्रह्मास्त्र खंडवा। खंडवा लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी राजनारायण सिंह पुरनी और बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। धारा 188 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 1951 1989 की धारा 126 यानि धार्मिक संस्था (दुरुपयोग निवारण) अधिनियम 1988 की धारा 3a के तहत केस दर्ज किया गया है। मतदान के 1 दिन पूर्व धार्मिक स्थल पर चुनाव प्रचार करने जाने की भाजपा जिलाध्यक्ष ने शिकायत की थी। बुरहानपुर पुलिस थाना कोतवाली ने यह कार्रवाई की है।
कांग्रेस प्रत्याशी ने धार्मिक स्थल के बाहर खड़े होकर की वोट की अपील
बुरहानपुर में लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी ठाकुर राजनारायसिंह द्वारा शुक्रवार शाम बुरहानपुर के एक धार्मिक स्थल के सामने खड़े होकर वोट की अपील की। जिसका वीडियो सामने आया था। इसकी भनक लगते ही भाजपा नेता शाम करीब 7.30 कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और निर्वाचन आयोग के नाम अपर कलेक्टर शैलेंद्रसिंह को लिखित शिकायत सौंपी थी। अपर कलेक्टर ने मामले की जांच कराने की बात कही थी।