मक्सीरोड पर बाइक सवार दोस्तों को अज्ञात वाहन ने कुचला, 1 की मौत
उज्जैन । बीती रात मक्सीरोड पर बाइक सवार दो दोस्तों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। दुर्घटना में एक की मौत हो गई। दूसरा गंभीर घायल है। पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन की तलाश शुरू की है।
पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि ताजपुर-भैसौदा के बीच बाइक सवार दो युवको को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने की खबर मिलने पर पुलिस पहुंची थी। एक की मौत हो चुकी थी, दूसरा गंभीर घायल था। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां घायल ने पूछताछ में बताया कि उसका नाम दारासिंह है, वहीं मृतक दोस्त विकास पिता दिनेश चौहान है। दोनों तराना के रहने वाले है। पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना दी। जिला अस्पताल पहुंचे परिजन दारासिंह को उपचार के लिये निजी अस्पताल लेकर चले गये। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान विकास चौहान के परिजनों ने बताया कि दोनों दोस्त डीपीएस स्कूल बस के कंडक्टर है। उन्हे उज्जैन में पैसे लेना थे, जिसके चलते दोपहर में साथ आये थे। पैसे लेने के बाद उन्होने महाकाल दर्शन किया और देर रात वापस लौट रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप अज्ञात वाहन की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखना शुरू किये हैं।