शाम 5.15 पर बंद किया गंभीर का गेट
उज्जैन । चार दिनों से हो रही बारिश के चलते गंभीर डेम में लगातार पानी की आवक हो रही थी। जिसके चलते 8 सितंबर की दोपहर एक गेट तीन मीटर तक के लिये खोला गया था। 2 दिनों से डेम का लेवल मेंटेन रखने के लिये पानी छोड़ा जा रहा था। रविवार शाम सवा पांच बजे पानी की आवक कम होने पर गेट को बंद कर दिया गया। डेम प्रभारी अशोक शुक्ला ने बताया कि जिस तरह का मौसम बना हुआ है और केंचमेंट एरिया के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रूक-रूक कर हो रही बारिश के चलते सोमवार को फिर से गेट खोलना पड़ सकता है। इससे पहले जुलाई में गंभीर डेम के गेट खोले गये थे। डेम की क्षमता 2250 एमसीएफटी है, जिससे पूरे वर्ष शहर में पानी सप्लाय किया जाता है।