भाजपा नेत्री पुष्पा चौहान पर ठगी का आरोप, पुलिस में शिकायत
उज्जैन । भाजपा नेत्री पुष्पा चौहान पर नौकरी में प्रमोशन का लालच देकर धोखाधड़ी करते हुए 50 हजार रुपए की ठगी का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने माधवनगर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही पुलिस अधीक्षक एवं आईजी कार्यालय में भी आवेदन दिया है। सेवा सहकारी संस्था निपानिया गोयल में सहायक प्रबंधक के पद पर पदस्थ कुन्दन पिता रमेशचन्द्र शर्मा, निवासी शिवांश पेराडाइस ने अ.जा. मोर्चा भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पा चौहान पर आरोप लगाया कि प्रमोशन करवाने का लालच दिया। पुष्पा चौहान ने मुझे विश्वास में लेकर कहा कि कुन्दन आपका प्रमोशन करवाते हुए प्रबंधक बनवा देती हूँ जिसके लिए मुझे एक लाख रुपए देना होगा। कुंदन ने बताया कि जनवरी 2023 में मैने पचास हजार नगदी ईश्वर लाल कटारिया एवं विक्रम परमार के समक्ष टॉवर चौक पर उनकी कार के अन्दर दिये। लेकिन आज तक ना मेरा प्रमोशन हुआ और ना ही मेरे द्वारा दिये गये रुपए वापिस लोटाये। कुंदन ने कहा कि मैं बार- बार निवेदन करते करते थक चुका हूं, पुष्पा चौहान बहुत वाचाल महिला होकर बड़ी पार्टी की नेता है इसलिए मैं भयभित हू कि मैं उनके घर भी नहीं जा सकता वरना वह मुझे किसी झुठे केस में फसा सकती है। कुंदन ने कहा कि मैने उन्हें फोन लगाया तो किसी यात्रा में हुं ऐसा बोलकर फोन काट दिया। कुंदन ने कहा कि करीब 8-9 महिने गुजर चुके है मेरी कोई सुनने वाला नहीं है। कुंदन ने पुलिस से पुष्पा चौहान के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उसके खिलाफ ठगी एवं धोखाधडी में अपराधिक प्रकरण दर्ज किये जाने की मांग की तथा राशि दिलवाने का अनुरोध किया।