जनआशीर्वाद यात्रा को काले झंडे दिखाए वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय सिंह गौतम के नेतृत्व में

उज्जैन । उज्जैन जिले की महिदपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रबल दावेदार विजय सिंह गौतम जन आशीर्वाद यात्रा को काले झंडे दिखाकर जोरदार विरोध किया। इसके बाद राघवी थाना पुलिस ने उन्हें समर्थनों के साथ गिरफ्तार कर लिया। ईकांग्रेस नेता विजय सिंह गौतम पिछले तीन दशक से कांग्रेस के बैनर तले समाज सेवा कर रहे हैं। इस बार वे महिदपुर से भाजपा विधायक बहादुर सिंह चौहान के सामने मैदान में उतर सकते हैं। पुलिस ने बताया कि जब जन आशीर्वाद यात्रा निकल रही थी उस समय कांग्रेस के कुछ नेताओं के काले झंडे दिखाए जाने की सूचना मिली थी। जब तक कांग्रेस नेता काले झंडे दिखा पाते, इसके पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हालांकि विजय सिंह गौतम ने दावा किया है कि कांग्रेस के कार्यकतार्ओं और नेताओं ने बड़ी संख्या जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध किया और काले झंडे दिखाये। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने जय जय कमलनाथ के नारे भी लगाए।