शहरवासी रखेंगे पब-बार पर नजर, पब्लिक ई-मानिटरिंग सिस्टम तैयार, ऐसे करेगा काम

इंदौर ।  शहर में रात्रि के समय पब-बार, इनके आसपास होने वाले विवाद और जनता की परेशानी को देखते हुए इनकी गतिविधियों की निगरानी के लिए पुलिस द्वारा नवाचार करते हुए पब्लिक ई-मानिटरिंग सिस्टम बैट आई ड्राइव तैयार किया गया है। इसके तहत शनिवार को जोन-2 के पब-बार संचालकों, मैनेजर, सुरक्षा अधिकारियों की बैठक डीसीपी जोन-2 अभिषेक आनंद की उपस्थिति में हुई।
संचालक के खिलाफ दर्ज होगा केस
डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि आप लोगों के साथ ही आसपास के रहवासी क्षेत्र की सोसायटी के लोगों का एक वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। ग्रुप पर प्रतिदिन रात 11.15 बजे एक लिंक डीसीपी कार्यालय से जनरेट होगी, जो रात एक बजे तक एक्टिव रहेगा। इसमें पब- बार संचालकों को लाइव वीडियो अपलोड कर बताना होगा कि उन्होंने समय से पब बंद किया है। रहवासी भी मानिटरिंग करेंगे कि ये समय पर बंद हुआ या नहीं। लापरवाही मिली तो संचालक के खिलाफ केस दर्ज के साथ लाइसेंस निरस्त सहित उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Author: Dainik Awantika