इंदौर । इंदौर में अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों की रोकथाम, नशा कर अपराध करने की प्रवृत्ति पर नियंत्रण, नशाखोरी करने वालों पर अंकुश लगाने और लत को दूर करने के उद्देश्य से पुलिस ने नशामुक्त इंदौर बनाने की दिशा में एक नई पहल की। रविवार को पलासिया स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में सभी थाना क्षेत्रों के ड्रग पैडलर्स एवं नशाखोरी करने वालों की परेड करवाई गई। इस दौरान उन्हें नशा नहीं करने की शपथ दिलावाई गई। साथ ही डाक्टरों ने उनकी काउंसलिंग भी की। सभी थाना क्षेत्रों के नशाखोरी करने वालों को पुलिस कंट्रोल रूम लेकर पहुंची। यहां उनसे बेसिक जानकारी, फिंगर प्रिंट, फोटो आदि लेकर डोजियर भरवाए गए। साथ ही नशा व कोई अपराध नहीं करने की हिदायत दी। नशाखोरों को नशे की लत छुड़ाने के लिए यहां मौजूद डाक्टरों ने उनकी काउंसलिंग भी की।
नशा करने के कारण पूछे
पुलिस अधिकारियों ने नशा करने वालों से बात कर नशा करने का कारण पूछा। उन्हें नशे के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे भी बताया। कुछ नशाखोरों के साथ उनके स्वजन व बच्चे भी आए थे। इन्हें देखकर नशाखोरों ने नशे के अंधकार से निकलने के लिए नशा नहीं करने का संकल्प भी लिया।